सफेद रंग से क्यों रंगे जाते हैं सड़क किनारे लगे पेड़? नहीं जानते होंगे वजह, सिर्फ निशान है या फिर विज्ञान?
सफेद रंग से क्यों रंगे जाते हैं सड़क किनारे लगे पेड़? नहीं जानते होंगे वजह, सिर्फ निशान है या फिर विज्ञान?

आपने शायद कभी आते-जाते गौर किया होगा कि सड़कों के किनारे जिन पेड़ों को लगाया जाता है, उन पर अक्सर सफेद रंग का बॉर्डर रंगा जाता है. इस तरह का पेंट करने के पीछे कोई वजह होती है या फिर ये सिर्फ मार्किंग है? शायद ही आपको इसका जवाब पता होगा. चलिए आज इसी के बारे में जानते हैं.
सफेद रंग के पेंट को मुख्य रूप से पौधों की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सड़क के किनारे लगे पेड़ों को सामान्य रूप से रंगने के लिए चूने का इस्तेमाल किया जाता है और इसकी एक खास वजह है.
विशेषज्ञों के मुताबिक अगर पेड़ को चूने से रंगा जाए या चूना लगा दिया जाए तो पेड़ की छाल नहीं फटती है. पेड़ के तने को इससे मजबूती मिलती है.
चूने से रंगा जाने पर चूना प्रत्येक पौधे के आधार तक पहुंच जाता है. चूने की वजह से कीड़े पेड़ की जड़ पर हमला नहीं कर पाते और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दीमक यहां पर अपना बसेरा नहीं बना पाते. इससे पौधे की जीवन अवधि बढ़ जाती है साथ ही ये पेड़ की बाहरी परत को सुरक्षा प्रदान करता है.
कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो सफेद पेंट से पेंटिंग करने से पेड़ के सीधी धूप से क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम हो जाती है. सफेद रंग के कारण पेड़ के तने को कम से कम नुकसान पहुंचता है.
इसके अलावा पेड़ पर सफेद रंग करने के पीछे एक और वजह भी है. सड़क किनारे लगे पेड़ों पर सफेद रंग की मौजूदगी का मतलब है कि ये पेड़ वन विभाग की निगरानी में हैं. ऐसे में इन पेड़ों को कोई भी आम आदमी काट या नष्ट नहीं कर सकता है.