ब्रेकिंग न्यूज़

11 साल से पहचान छुपाकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला,पुलिस ने गिरफ्तार किया

11 साल से पहचान छुपाकर रह रही थी बांग्लादेशी महिला,पुलिस ने गिरफ्तार किया

देहरादून पुलिस ने बुधवार को एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। वह पिछले 11 साल से पहचान छुपाकर ऋषिकेश में रह रही थी। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ओवरस्टे कर रहे विदेशी नागरिकों के सम्बंध में जानकारी कर उनकी खोजबीन किए जाने से संबंधित निर्देश दिया गया था।
इसी क्रम में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे लोगों की खोजबीन करने के लिए विशेष अभियान चलाया। एलआईयू देहरादून द्वारा खोजबीन अभियान में ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी में एक बांग्लादेशी महिला के ओवरस्टे करने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त महिला सोनिया चौधरी पत्नी बाबला चौधरी हाल निवासी 927 आवास विकास कॉलोनी, वीरभद्र रोड, ऋषिकेश जनपद देहरादून के आवास पर जाकर उनके यात्रा संबंधी दस्तावेज व पहचान पत्रों की जांच की गईं।
जांच में पता चला कि महिला बांग्लादेशी पासपोर्ट धारक है, जिसकी वैधता 25 दिसंबर 2014 को समाप्त हो चुकी है और वीजा की वैधता भी दिनांक 18 सितंबर 2011 को समाप्त हो चुकी है। पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त अन्य पहचान पत्रों की जांच करने पर उपरोक्त महिला द्वारा भारत मे अवैध रूप निवासरत रहते हुये भारतीय दस्तावेज बनाना भी ज्ञात हुआ, जो आईपीसी एव पासपोर्ट अधिनियम 1967/विदेशी अधिनियम 1946 के प्रावधानों का उल्लंघन है।
प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर उक्त महिला के विरुद्ध थाना ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 471/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी, धारा 14 विदेशी अधिनियम व धारा 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!