*थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 2 शातिर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 ट्रैक्टर मय 1 ट्राली कटा हुआ डाला सहित, गैस कटर मय लीड टार्च, गिलेन्डर, बैल्डिंग का सीसा व रॉड, गैस सिलैण्डर, आक्सीजन सिलैण्डर व 2 नम्बर प्लेट बरामद*
*थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 2 शातिर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 1 ट्रैक्टर मय 1 ट्राली कटा हुआ डाला सहित, गैस कटर मय लीड टार्च, गिलेन्डर, बैल्डिंग का सीसा व रॉड, गैस सिलैण्डर, आक्सीजन सिलैण्डर व 2 नम्बर प्लेट बरामद*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री दिनेश चन्द के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.03.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा जानसठ रोड वैल्डिंग कारखाने से 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का 01 ट्रैक्टर मय 01 ट्राली कटा हुआ डाला सहित, गैस कटर मय लीड टार्च, गिलेन्डर, बैल्डिंग का सीसा व रॉड, गैस सिलैण्डर, आक्सीजन सिलैण्डर व 02 नम्बर प्लेट बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* जौनी पुत्र बाला सिंह निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* गोपाल पुत्र राजकुमार निवासी चांदपुर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ 01 ट्रैक्टर मय 01 ट्राली कटा हुआ डाला सहित(चोरी का)
✅ 01 गैस कटर मय लीड टार्च।
✅ 01 गिलेन्डर।
✅ 01 बैल्डिंग का सीसा व रॉड।
✅ 01 गैस सिलैण्डर।
✅ 01 आक्सीजन सिलैण्डर।
✅ 02 नम्बर प्लेट(यूके 04 टी 8372 व पीबी 70 जी 3761)
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 दिनेश कौशिक थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 अनिल तौमर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 212 सन्दीप कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 348 तेजवीर सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 2076 विश्वेन्द्र सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1727 राहुल कश्यप थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2139 चन्द्रभान थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*