*मुज़फ्फरनगर – राम लीला टिल्ला चौकी प्रभारी मोहित सहरावत ने ली शांति समिति की मीटिंग*
*मुज़फ्फरनगर - राम लीला टिल्ला चौकी प्रभारी मोहित सहरावत ने ली शांति समिति की मीटिंग*

मुज़फ्फरनगर राम लीला टिल्ला चौकी प्रभारी मोहित सहरावत ने आगामी त्योहारों को लेकर न्याजुपुरा पुलिया विजय मुंडे के आफिस के सामने क्षेत्र के लोगो के साथ की शांति समिति की मीटिंग !क्षेत्र के लोगो से सभी त्योहारों को प्यार मोहब्बत के साथ मनाने की अपील की !चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के लोगो से कहा कि कुछ भी समस्या हो तो तुरंत पुलिस को बताए हम सब भी आपके परिवार का हिस्सा होली का त्योहार शांति से बनाए हम पूरी तरह से तैयार क्षेत्र के लोगो ने भी चौकी प्रभारी को दिया आश्वासन राम लीला टिल्ला क्षेत्र से त्योहारों पर नही मिलेगी कोई शिकायत सभी त्योहार शांति से बनाएंगे
*मीटिंग के संयोजक अजित फौजी,मामचंद जौहरी,विजय मुंडे,गौरव मुंडे,,*
*अंशुल जौहरी, हिमांशु मोघा ,राजू सैनी,विकास जोहरी,निहाल जोहरी,,राजकुमार ,आदि रहे*
मीटिंग के दौरान क्षेत्र के सेकड़ो लोग मीटिंग में मौजूद रहे !
मीटिंग में पुन्नु खटीक,झब्बर सिंह,प्रमोद खटीक,अमन तोमर,सौरभ मुंडे, आशीष मुंडे ,संजय शर्मा,सुनील कारीगर,प्रदीप कस्यप,राम कुमार जोगी,शिवांग मोघा, अनिल प्रजापति, नरेश प्रजापति,अरविंद कटारिया,देशो खटीक,बिट्टू कश्यप,रविन्द्र सैनी,जितेंद्र कश्यप, निहाल जोहरी,विक्रांत सैनी,मनोज कस्यप,संजय शर्मा,मुकेश सैनी,रोशन ,शिवम मोघा,प्रिंस ठाकुर,लालू ,आदर्श, ऋषभ सैनी,चरण,प्रदीप कश्यप,राहुल लोधा, हरेंद्र,सोनू हेसली, सुबोध ,रवि , सर्वेश,मोनू सैनी,अजित कस्यप,बनवारी,राहुल,सूरज कस्यप,यामीन मेम्बर, नूर आलम,याकूब सैफी,अंकित,मयंक,सोनू खटीक,ऋषभ सैनी,बंटी लोधा,सहित काफी सख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग शांति समिति की मीटिंग में मौजूद रहे