*थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर द्वारा दो शातिर अभियुक्तो को दो नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार*
*थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर द्वारा दो शातिर अभियुक्तो को दो नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार*

*दिनांक 13.03.24*
दिनांक 13.03.24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में वाछित/ वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पर टीम द्वारा चैंकिग व गस्त के दौरान नुमाईस ग्राऊंड के सामने से दो शातिर अभियुक्तगण 1. सुहैल पुत्र राशिद नि0 ग्राम ढोडरा, थाना बडौत, जिला बागपत 2. बिलाल पुत्र चमन नि0 किला रोड, पचपेडा, लडपुरा थाना भावनपुर, जिला मेरठ को मय दो अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभि0 का नाम–*
1. सुहैल पुत्र राशिद नि0 ग्राम ढोडरा, थाना बडौत, जिला बागपत
2. बिलाल पुत्र चमन नि0 किला रोड, पचपेडा, लडपुरा थाना भावनपुर, जिला मेरठ
*पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
मु0अ0स0 69/2024 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना सि0ला0 मु0नगर बनाम सुहैल व बिलाल
*गिरफ्तारी का स्थान–*
नुमाईस ग्राऊड के सामने से
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय –*
12.03.24 समय 00.24
*बरामदगी का विवरण -*
दो अदद चाकू नाजायज
*गिरफ्तारी कर्ता टीम-*
उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार गौड
है0 का0 218 रणजीत सिंह
का0 2179 लक्ष्मीनारायण