स्वास्थय

क्या है COPD, इस बीमारी के क्या है लक्षण और कैसे करें इसे बचाव

क्या है COPD, इस बीमारी के क्या है लक्षण और कैसे करें इसे बचाव

क्रॉनिक ऑब्‍सट्रक्टिव पल्‍मोनरी डिजीज को हम सीओपीडी के नाम से जानते है यह बीमारी ज्यादा स्मोकिंग करने के कारण या हवा में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बढ़ती जा रही है सांस लेने में तकलीफ, एयरफ़्लो में परेशानी इसके लक्षण हैं इसे फेफड़ों की प्रोग्रेसिव डिजीज भी कहा जाता है। इस बीमारी में फेफड़े सिकुड़ जाते है जिससे सांस लेने में प्रॉब्लम होती है। हर साल नवंबर के तीसरे बुधवार को क्रॉनिक ऑब्‍सट्रक्टिव पल्‍मोनरी डिजीज डे के रूप में मनाया जाता है। सीओपीडी एक खतरनाक फेफड़े की समस्या है जो सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं मिलने पर फेफड़ों को डैमेज भी कर सकती है।

2002 में सीओपीडी के मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से सबसे पहले “वर्ल्ड क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज डे” का आयोजन किया गया जिससे लोगों में इस बीमारी को लेकर जागरूकता लाई जा सके और सही समय पर इसकी रोकथाम हो सके।

ज्यादा स्मोकिंग करने वाले लोगों को, धूल या धुएं के ज्यादा संपर्क में रहने वाले लोगों को यह बीमारी आसानी से अपनी गिरफ्त मे ले लेती है। सीओपीडी में लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी और फेफड़ों में सूजन की परेशानी होती है। इस बीमारी में फेफड़े ठीक से काम नहीं कर पाते हैं जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है। अगर सही समय पर इलाज नहीं कराया जाता है तो यह बीमारी लंग्स कैंसर का रूप भी ले सकती है। अस्थमा के मरीजों को भी यह बीमारी होने की संभावना होती है ऐसा उनकी बॉडी में एंटी ट्रिप्सिन नाम के प्रोटीन की कमी से होता है। जो लोग फैक्ट्रियों में काम करते है अक्सर उनमें भी यह परेशानी देखी जाती है।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या है ओरल हाइजीन, किन बातों का रखा जाना चाहिए ख्याल
सीओपीडी के लक्षण

थोड़ी फिजिकल एक्टिविटी के बाद सांस लेने में परेशानी, बहुत ज्यादा और लगातार खांसी होना, हर समय थकान फ़ील करना, अचानक वेट लॉस इसके लक्षण हैं बहुत लोगों में इस बीमारी में पैरों और हाथों में सूजन की समस्या भी हो जाती है।

क्या होगी इस साल की थीम

हर साल सीओपीडी डे की एक थीम डिसाइड की जाती है 2022 की थीम है ‘आपके फेफड़े जीवन के लिए’। इस थीम को स्वस्थ फेफड़ों के महत्‍व को उजागर करने के लिए किया गया है।

सीओपीडी से कैसे बचें

वैसे अभी तक किसी विशेष लक्षण को सीओपीडी से जोड़कर नहीं देखा जा सकता और अभी कोई सीओपीडी की जांच नहीं है। केवल लक्षणों के आधार पर ही इस बीमारी को पहचाना जाता है अगर आप भी वेट लॉस, सांस लेने मे परेशानी, सीने में जकड़न या फिर लंबे समय तक खांसी की प्रॉब्लम से परेशान है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!