मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद शक्ति शाखा द्वारा माता वैष्णो देवी मंदिर गांधी कॉलोनी में की गई महाआरती*

*भारत विकास परिषद शक्ति शाखा द्वारा माता वैष्णो देवी मंदिर गांधी कॉलोनी में की गई महाआरती*

भारत विकास परिषद *शक्ति शाखा* के सौजन्य से
आज माता वैष्णो देवी मन्दिर गांधी कालोनी मे महा आरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमे शक्ति परिवार से सभी सदस्यो ने सपरिवार आकर आरती मे बढ चढ कर भाग लिया कार्यक्रम मे जिला समन्वक प्रवीण गुप्ता व जिला मीडिया प्रभारी अकुल अग्रवाल व सरंक्षक अध्यक्ष विशाल शर्मा जी ने मुख्य अतिथि के रूप भाग लिया जिनका अगं वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के आयोजक संजीव अग्रवाल व रमीता अग्रवाल जी रहे ।जिला समन्वक प्रवीण गुप्ता से कहा शक्ति शाखा बहुत अच्छा कार्य कर रही है माता रानी की आरती का आयोजन करके हमारी नई पीढी को अच्छे संस्कार दे रही है ओर भारतीय सांस्कृतिक परम्परा को आगे बढा रही है ।आरती के बाद सबको हलवे का प्रसाद वितरण किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे कार्य क्रम के आयोजक संजीव अग्रवाल शाखा सचिव राजीव मित्तल, शाखा अध्यक्ष निर्वेश हुडडा , महिला सहभागिता रीता गर्ग , शाखा संरक्षक एवं जिला सहसमन्वयक विशाल शर्मा , विनय राजवंशी , वर्षा राजवंशी , सार्थक शर्मा ,अमित सिंगल , राहुल अरोरा , रूचि शर्मा , रमिता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल आदि बहुत अधिक सख्या मे सदस्यो ने सहयोग दिया ।
निर्वेश हुड्डा अध्यक्ष
राजीव मित्तल सचिव
संजीव अग्रवाल कोषाध्यक्ष
रीता गर्ग महिला सहभागिता

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!