मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – पीड़ित महिला की मां ने उसकी बेटी का ससुराल वालों के द्वारा किए जा रहे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह से लगाई न्याय की गुहार*

*मुजफ्फरनगर - पीड़ित महिला की मां ने उसकी बेटी का ससुराल वालों के द्वारा किए जा रहे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह से लगाई न्याय की गुहार*

– एक महिला द्वारा अपनी बेटी को ससुराल वालों द्वारा उत्पीड़न किए जाने पर लगाई गई न्याय की गुहार
प्रार्थीया की पुत्री शबाना की मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शाहिद पुत्र अब्बी निवासी ग्राम मांडी थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर के साथ निकाह डेढ वर्ष पूर्व हुआ है प्रार्थीया ने अपनी पुत्री के निकाह में कपडा आभूषण आदि में लगभग छः लाख रूपये खर्च किये है। प्रार्थीया की पुत्री के ससुराल वाले पति शाहिद, सास श्रीमति राजूली पत्नी अब्बी, ननद श्रीमति सोना पत्नी मुमताज, नन्दोई मुमताज, जैठ राशिद पुत्र अब्बी प्रार्थीया की पुत्री शादी के बाद से ही तंग व परेशान करते चले आ रहे है। वाका दिनांक 22.03.2025 को समय करीब 12-12:30 बजे प्रार्थीया की पुत्री शबाना ने प्रार्थीया को फोन करके कहा कि आप मुझे ले जाओं मुझे व मेरी पुत्री 8 दिन पुत्री को ये लोग आज जान से मार देगें, तभी प्रार्थीया व प्रार्थीया का पुत्र शौकिन, निसार, व नफीस अपनी पुत्री के ससुराल ग्राम माण्डी करीब 2 बजे पहुचे प्रार्थीया व प्रार्थीया के साथ गये लोगो ने देखा कि शाहिद, सास राजूली, ननद सोना, नन्दोई मुमताज, जैठ राशिद ने प्रार्थीया की पुत्री कमरे बन्द कर रखा है तभी प्रार्थीया ने कहा कि तुमने मेरी पुत्री व उसकी 8 दिन नवजात बच्ची को क्यो बन्द कर रखा है तो उक्त कहने लगे कि हम आपका इन्तजार देख रहे थें तुम हमें 2,00,000/ रूपये नगद व बुलेट मोटरसाईकिल दे दों तो हम तुम्हारी पुत्री व उसकी 8 दिन की बच्ची को रखे नही तुम जाओं इन्हे हम ठिकाने लगा देगे, प्रार्थीया ने कहा कि हमारी इतनी हैसियत नही है कि हम तुम्हारी मांग पुरी कर सकें, उक्त शाहिद, सास राजूली, ननद सोना, नन्दोई मुमताज, जैठ राशिद ने प्रार्थीया व प्रार्थीया के साथ गये व्यक्तियों को गन्दी गन्दी गाली गलौच करते हुये मारपीट करनी शुरू कर दी प्रार्थीया ने उक्त लोगों की काफी खुशामन्द दरामद की लेकिन उक्त सभी लोग प्रार्थीया व प्रार्थीया की पुत्री व बच्ची के साथ मारपीट करते रहे तभी प्रार्थीया ने 112 नम्बर पर फोन किया पुलिस ने आकर प्रार्थीया की पुत्री व 8 दिन बच्ची व प्रार्थीया के साथ गये लोगो को बडी मुश्किल से वहां से निकाला वहां से निकलते ही प्रार्थीया ने थाना तितावी पर प्रार्थना पत्र दिया उन्होने प्रार्थीया से प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया और कहा कि हम देख लेगे। आज तक कोई कार्यवाही नही है। उक्त लोग बदमाश किस्म के लोग है जो प्रार्थीया को धमकी दे रहे है कि

तुम कही भी प्रार्थना पत्र दे दो तुम हमारा कुछ नही बिगाड सकतें। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि थानाध्यक्ष थाना शाहपुर को आदेशित किया जावे कि प्रार्थीया की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कपा करे।

दिनांक-24.03.2025

विपक्षीगण

मो0-7310822312

मो0-8286555165 (पति)

प्रार्थीया

नकीमा

नफीसा पत्नी इलमदीन

निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर तहसील

बुढाना जिला मुजफ्फरनगर

मो0-8445297084

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!