मुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर – राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया सफाईकर्मियों को होली पर गोलोकधाम मंदिर में सम्मानित*
*मुजफ्फरनगर - राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया सफाईकर्मियों को होली पर गोलोकधाम मंदिर में सम्मानित*

श्री श्री गोलोक धाम गोपेश्वर तीर्थ में होली के पावन पर्व पर अपने नगर के विभिन्न वार्डों से स्वच्छता वीरों को (सफाई कर्मचारियों ) निमंत्रित कर सम्मानित किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक नृपेंद्र नगर संचालक अनिल धमीजा नगर कार्यवा ही की योगेश रमेश भाई मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सम्मिलित रहे श्री श्री गोलोक धाम द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता के सुन्दर कार्यक्रम का संचालन सतीश सेठी द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष बृजमोहन पवन छाबड़ा राजकुमार खुड्डे वाले रमन जालोत्रा सुरेश छाबड़ा नरेश चावला राजेश रहेजा मनोज ठकराल बंटी गाबा मनीष रविंदर अश्वनी शर्मा नरेश शर्मा टीटू द्वारा किया गया, कार्यक्रम में उद्बोधन जिला प्रचारक नृपेंद्र द्वारा किया गया