राष्ट्रीय

*मुजफ्फरनगर – बुढाना पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक मोटरसाईकिल लुटेरे को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार*

*मुजफ्फरनगर - बुढाना पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक मोटरसाईकिल लुटेरे को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/ वारण्टी अपराधियो पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना के पर्यवेक्षण व थाना बुढाना पुलिस द्वारा एक लुटेरे अभि0 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

विवरण …… अवगत कराना है कि कल दिनाक 31.12.24 को वादी अर्जुन पुत्र मांगेराम निवासी फफूदा थाना लोहियानगर जिला मेरठ द्वारा थाना हाजा उपस्थित आकर एक किता तहरीर बाबत 04 अज्ञात बदमाशो द्वारा वादी को तमंचा दिखाकर वादी से वादी की मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस कलर ब्लैक रजि0न0 UP15AL3065 को लूट कर ले जाने के सम्बन्ध लाकर दाखिल की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग सं0 530/24 धारा 309(4) बीएनएस बनाम 04 अज्ञात अभि0गण के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 ललित कुमार के सुपुर्द की गई । तथा प्र0नि0 महोदय द्वारा घटना का सफल अनावरण करने हेतु थाना स्थानीय पर उ0नि0 ललित कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गयी । उ0नि0 ललित कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए एक नफर अभि0 नवीन सहरावत पुत्र अरुण सहरावत निवासी ग्राम बिटावद थाना बुढाना मु0नगर को लूट की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर अभि0 को जेल भेजा जा रहा है । बुढाना पुलिस की इस त्वरित की गयी कार्यवाही से क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और बढा है । तथा क्षेत्र की जनता द्वारा बुढाना पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
नवीन सहरावत पुत्र अरूण सहरावत निवासी बिटावदा थाना बुढाना जनपद मु0नगर उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
अभियुक्त के कब्जे से —
एक मोटर साईकिल स्पलेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन सं0 UP15AL3065 (लूट हुई) बरामद हुई।
*गिरफ्तारी का स्थान*
बडौत रोड से करीब 70 मीटर दूर बडकता पुलिया की ओर नहर पटरी पर
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1 उ0नि0 ललित कुमार
2. उ0नि0 नन्द किशोर
3. उ0नि0 अभिशेक सिंह
4.है0का0 405 राजेन्द्र सिंह
5.का0 1871 सागर
*आपराधिक इतिहास-*
आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है

*प्रभारी निरीक्षक बुढाना*
*जनपद मु0नगर

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!