Breaking Newsमेरठ
मेरठ -मदरसा बोर्ड से स्कूल चलाने के मामले में छात्रवृत्ति का बड़ा घोटाला आया सामने,
मेरठ -मदरसा बोर्ड से स्कूल चलाने के मामले में छात्रवृत्ति का बड़ा घोटाला आया सामने,
मेरठ
कई वर्षों से चल रहे मदरसे में बच्चों को आज तक नहीं मिली छात्रवृत्ति,
मदरसा संचालक 120 बच्चों की छात्रवृत्ति को लगातार हड़प रहे हैं,
एक बैंक की फ्रेंचाइजी लेकर वहीं से स्थिति का पैसा निकाला जाता है,
मदरसा की जमीन पर ही चलती है बैंक की फ्रेंचाइजी,
पिछले 11 सालों से संचालित बताया जाता है मदरसा,
अब तक सरकार को लगा चुके हैं करोड़ों रुपए का चूना,
गरीब बच्चों के निवाले को खा जाते हैं मदरसा संचालक,
सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की मदद से पर छापेमारी,
पीड़ित बच्चों के परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत,
सैकड़ों बच्चों के परिजनों के बयान लेकर अधिकारी जांच में जुटे,
थाना भावनपुर क्षेत्र के जेई गांव में चलता है मदरसा।