Breaking Newsदेश
फडणवीस की उद्धव सरकार से मांग, भंडारा अस्पताल अग्निकांड में कड़ी कार्रवाई की जाए
फडणवीस की उद्धव सरकार से मांग, भंडारा अस्पताल अग्निकांड में कड़ी कार्रवाई की जाए

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने से दस नवजात शिशुओं की मौत की घटना को बेहद दर्दनाक करार देते हुए शनिवार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
डॉक्टरों के अनुसार शुक्रवार देर रात भंडारा जिला अस्पताल की विशेष नवजात देखभाल इकाई में आग लगने से दस नवजात शिशुओं की मौत हो गई। बच्चों की आयु एक से तीन महीने के बीच थी।
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने एक वक्तव्य में कहा, सरकार को इस मामले में अच्छी तरह से जांच करानी चाहिये और 10 शिशुओं की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये। यह बेहद दर्दनाक घटना है।